
हजारीबाग - श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण में विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य पिछले तीन सोमवारी भी निरंतर रूप से की गई। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक हेतु आए भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से संस्था द्वारा 51 लीटर दूध, बेलपत्र अन्य पूजन सामग्री निःशुल्क वितरित की गई। साथ ही इस वर्ष एक विशेष पहल के अंतर्गत भक्तों को पीतल की लोटनी की भी व्यवस्था कराकर दी गई, ताकि जलाभिषेक के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कमी महसूस न हो। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा और लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। संस्था यहां पाँचवां वर्ष रहा जब हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पूरे मनोयोग और श्रद्धा से इस परंपरा को जीवित रखा। संस्था के लोग सुबह से ही मंदिर परिसर में सक्रिय थे और आने वाले शिवभक्तों के बीच सामग्रियों का वितरण कर रहे थे। इस अवसर पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि हमारे लिए सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। हमारा प्रयास रहता है कि हर वर्ष कुछ नया और बेहतर किया जाए। अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की मुस्कान और संतुष्टि ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है। हजारीबाग यूथ विंग का हर सदस्य तन-मन से इस सेवा कार्य में जुटा रहा। हजारीबाग यूथ विंग ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी सेवा,श्रद्धा और सामाजिक सहभागिता के इस पवित्र मिशन को ओर भी भव्य रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव रितेश खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष विकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष गुंजन मद्धेशिया, संस्था के मार्गदर्शक विकाश केशरी,डॉक्टर बी वेंकटेश,कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज,सत्यनारायण सिंह,प्रमोद खण्डेलवाल कैलाश कुमार,कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण सिंह की धर्मपत्नी अनिता कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहें।