हजारीबाग: राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप


हजारीबाग: वार्ड नंबर 1 स्थित मंडे कल उर्दू स्कूल परिसर के पास संचालित सरकारी जन वितरण प्रणाली केंद्र में राशन वितरण को लेकर स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 05 अगस्त 2025 को बड़ी संख्या में महिलाएं राशन लेने के लिए केंद्र पर पहुंचीं, लेकिन उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि “राशन खत्म हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राशन गोदाम में उपलब्ध होने के बावजूद डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया। केंद्र के बाहर बोर्ड में लिखा था कि राशन वितरण एक निश्चित समय पर शुरू होगा, लेकिन दरवाजा बंद पाया गया। जब क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर सवाल किया, तो डीलर पुष्पा देवी द्वारा कहा गया कि “राशन समाप्त हो गया है।

स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब लोगों ने गोदाम का ताला खोलने की मांग की। डीलर द्वारा चाबी भूलने का बहाना बनाया गया। जब स्थानीय लोगों ने ताला तोड़ने की बात कही, तो डीलर ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद नीचे से झांककर देखा गया, तो राशन के बोरे भरे हुए दिखाई दिए। पूछने पर डीलर ने कहा कि “यह खराब राशन है।

स्थानीय निवासी आकिब खान ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आरोप है कि डीलर पहले तीन महीने का राशन दिया करती थीं, लेकिन अब वितरण बंद कर दिया गया है। वहीं, एक गाड़ी आकर केवल अनाउंसमेंट करके चली जाती है कि “राशन भेज दिया गया है”, परंतु वितरण नहीं होता।

इस मामले में वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद फिरोज आलम उर्फ राजा से भी सवाल किए जा रहे हैं, परंतु अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि राशन वितरण व्यवस्था की जांच कर दोषी डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि गरीबों को उनका हक समय पर मिल सके।