चट्टी बरियातू के लातों आहार के काटे जाने से रैयतों ने रोका, सीबी कोल माइंस के उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग बंद भू-रैयतों का धरना जारी!!


केरेडारी : केरेडारी के चट्टी बरियातू गांव में रविवार की रात्रि एक बजे कम्पनी द्वारा काटे जा रहे लातो आहर को भु-रैयतों ने रोक दिया है।साथ ही कम्पनी के जेसीबी मशीन को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इसके अलावे सीबी कोल माइंस के उत्पादन बंद है, एवं सीबी एवं केडी कोल माइंस के ट्रांसपोर्टिंग भी बंद है,एवं सड़क भी कटा हुआ है।जिससे राज्य सरकार एवं कम्पनी को प्रतिदिन करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ रहा है।वही दूसरी ओर सैकड़ो भु-रैयत महिला-पुरुषों का जोरदाग के झुमरी टाँड़ में तीसरे दिन भी धरना जारी है।

क्या है मांगे।------

भु-रैयतों के साथ धरना में बैठे पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने बताया कि कही भी औधौगिक स्थल में जैसा मेरा फैक्ट्री था,वैसा कम्पनी हमे दे,अन्ययथा फैक्ट्री तोड़ने के एवज में 20 करोड़ मुआवजा भुगतान,साथ ही अन्य सभी भु-रैयतों को मुआवजा दर एक हो,साथ ही सभी भु,-रैयत को प्रति घर नौकरी दे,तभी उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग चालू होने देंगे।

दूसरी ओर हाइवा ऑनर संघ के अध्यक्ष सरोज साव ने बताया कि जबतक कम्पनी पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के साथ वार्ता नही करेगी तबतक हमलोग हाइवा कोल माइंस में नही लाएंगे।

धरना के अध्यक्षता भु-रैयत रामकुमार दुबे ने किया जबकि संचालन लाला सोनी ने किया।धरना में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव,शिवनाथ गुप्ता,बरजु महतो,बिकी गुप्ता,उपेंद्र गुप्ता, कौलेशवर महतो,रोहित गुप्ता, आकाश हलवाई,धनराज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।