केरेडारी के चट्टी पेटो में डायरिया का प्रकोप एक की मौत


केरेडारी : केरेडारी प्रखंड के पेटो पंचायत अंतर्गत चट्टी पेटो में डायरिया का प्रकोप फैल गया है! डायरिया से सीता देवी पति सुरेश साव की मौत हो गई! वहीं सुरेश साव को बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया है! वहीं वाल्मिकी साव का दस वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार भी डायरिया से पीड़ित है! इसके साथ ही कोल्हा साव कोल्हा साव की पत्नी केशो देवी अंशु कुमार पिता दीपक साव भी डायरिया पीड़ित हैं इन सभी का ईलाज हजारीबाग में कराया जा रहा है! इस संदर्भ में ग्रामीणों से मिली सुरेश साव जानकारी के अनुसार बरसात में बारिश का पानी लोगो के कुआं तालाब में प्रवेश कर गया है! जिसकारण पानी दूषित हो गया है! पानी को स्वच्छ रखने के ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आज तक हुआ ही नहीं है! सूचना पर केरेडारी स्वास्थ केंद्र से मेडिकल टीम चट्टी पेटो गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए! वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि स्वास्थ कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते महीने ही चट्टी पेटो के सहिया रेखा देवी को बरसात के मद्देनजर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और अन्य कार्यों के लिए पैसे मिल चुका है लेकिन सहिया द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया! डायरिया का प्रकोप बढ़ने पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है!