कभी भी टूट सकता है हाईवा ओनरों का सब्र का बांध


केरेडारी : पूर्व मंत्री योगेंद्र साव द्वारा गत गत एक अगस्त शाम 6 बजे से चट्टीबारियातु कोल माइंस से कोयला खनन और परिवहन कार्य बन्द करा दिया गया है! मंगलवार को पांचवे दिन भी कोई रास्ता नही निकल पाया नतीजा अब हाईवा ओनरों के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है। पिछले 20 मई को भी योगेंद्र साव द्वारा ट्रांसपोर्टिंग सड़क 2.2 किलोमीटर रोड़ में ईंट का दीवार खड़ा कर ट्रांसपोर्टिंग रोकी थी तब हाईवा ओनरों ने खुद से जबरन योगेंद्र साव को ट्रांसपोर्टिंग सड़क से हटा कर ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराई थी। इस बार भी हाईवा ऑनर और इंतजार करने के मूड में नही दिख रहे हैं। कारण 16 चक्का हाईवा कीमत 61 लाख के करीब है।जिसका मासिक क़िस्त एक लाख 25 हजार के करीब और लोन 90 फीसदी जाहिर है हाईवा ओनरों की नींद नही आ पायेगी। हाईवा ऑनर एसोसिएशन की सिर्फ एक विवशता दिख रहा है माइंस का बन्द होना।