सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, घाटो का हुआ फाइनल, ज्योति क्लब तापिन टीम एक गोल से बनी टूर्नामेंट का विजेता


सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धूम है। इसके तहत चौथे टूर्नामेंट का जो आगाज़ सांसद मनीष जायसवाल ने बीते 27 जुलाई 2025 को मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड अंतर्गत घाटो भाजपा मंडल क्षेत्र के लईयो स्थित लुगू बाबा मैदान में किया था उसका ठीक सातवें दिन रविवार को समापन हो गया। उक्त टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी,भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य खुशीलाल महतो, घाटो भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, घाटो के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री दासो प्रसाद, घाटो मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर करमाली, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष उमेश यादव, लईयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ़ मदन महतो, सांसद प्रतिनिधि पंकज साहा,लईयो दक्षिणी पंचायत के मुखिया गीता देवी, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, जयप्रकाश, विशेषांक सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का शुरुआत कराया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एएसएफसी लईयो टीम बनाम ज्योति क्लब तापिन टीम के बीच खेला गया। एएसएफसी लईयो टीम के खिलाड़ी आसमानी रंग के जर्सी में और ज्योति क्लब तापिन टीम के खिलाड़ी मैरून रंग के जर्सी में मैदान में उतरे। बारिश के कारण भीगे मैदान में दोनों टीमों के बीच मध्यांतर तक बेहद संघर्षपूर्ण और रोमांचक मुकाबला में बराबरी रहा और मध्यांतर के बाद खेल शुरू होते ही ज्योति क्लब तापिन टीम ने एक गोल एएसएफसी लईयो टीम को दागा और 1-0 गोल से ज्योति क्लब तापिन टीम ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया ।

इस टूर्नामेंट में घाटो क्षेत्र की कुल 48 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में जीवनलाल महतो, जगमोहन महतो, कैलिस महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं। उद्घोषक के रूप में शिबू कुमार महतो उर्फ़ टीचर जी ने मैच का आंखों देखा हाल अनोखे अंदाज में लोगों तक लाइव पहुंचाया ।

टूर्नामेंट में विजेता टीम ज्योति क्लब तापिन टीम को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से चमकमाता नमो ट्रॉपी, आकर्षक नमो मेडल और 25 रुपए का चेक एवं उपविजेता टीम एएसएफसी लईयो टीम

को चमकमाता नमो ट्रॉपी, आकर्षक नमो मेडल और 15 रुपए का चेक अतिथियों द्वारा भेंट किया गया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दागने के लिए ज्योति क्लब तापिन के खिलाड़ी सन्नी कुमार को गोल्डेन बूट, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार और फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच ज्योति क्लब तापिन के खिलाड़ी प्रदीप कुमार को दिया गया ।

मौके पर मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से गांव- गांव में खेल क्रांति का आगाज किया है वह युवाओं को मैदान में जोड़ने और फुटबॉल खेल से जोड़कर फुटबॉल के पुराने क्रेज को जीवंत करने का सकारात्मक कार्य किया है। रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि युवाओं को मैदान से जोड़कर उन्हें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से विकसित करने के उद्वेश्य से सांसद मनीष जायसवाल का यह पहल अत्यंत ही सराहनीय है। मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवा खेल से जुड़ेगा तो समाज सशक्त और समृद्ध होगा साथ ही उनकी प्रतिभा निखरेगी तो क्षेत्र का नाम रोशन होगा। लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा कि समाज में आपसी सद्भाव और एकता को बरकरार रखने में खेल एक सशक्त माध्यम है और इस माध्यम को विकसित कर ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव निश्चित रूप से मिल का पत्थर साबित होगा। अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल के खेल के क्षेत्र में किए जा रहें प्रयासों की खूब सराहना की ।

मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष गोविंद रजवार, सचिव महादेव महतो, उपाध्यक्ष मनोज महतो, कोषाध्यक्ष धनंजय रजवार, सदस्य उमेश यादव, बलराम सिंह, त्रिलोकी महतो, विश्वनाथ गंझू, महेश भुइयां, बालेश्वर गंझू, बीरबल गंझू, गुड्डू सिंह, अविनाश सिंह, संजीत सिंह, विक्की महतो, जागेश्वर यादव, निरंजन सिंह, सुखदेव रजवार, राजेश रजवार, रवींद्र रजवार सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहें ।