फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसियेशन का एक दिवसीय महाधरना 1 अगस्त को, उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन


फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग द्वारा राज्य सरकार से अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हजारीबाग जिला मुख्यालय में भी दिनांक 01 अगस्त 2025 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक यह महाधरना आयोजित किया जाएगा।

यह धरना कार्यक्रम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित होगा। धरना के पश्चात एसोसियेशन की ओर से जिला उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

हजारीबाग जिला के सभी प्रखंडों के डीलरों की इस महाधरना में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। विभिन्न क्षेत्रों से नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधियों के नाम इस प्रकार हैं — विष्णुगढ़ से टेकोचंद महतो, टाटीझरिया से अरुण सिंह, दारू से राम प्रकाश वर्मा, सदर से धनेश्वर महतो, चुरचू से सुकुल रजक, डाड़ी से आरती देवी, बड़कागांव से सतेंद्र गुप्ता, केरेडारी से कुंवर साव, कटकमदाग से अरुण राणा, कटकमसांडी से मो. एकराम, इचाक से मनोहर राम, चौपारण से भोला सिंह, बरही से डोमन पांडे, बरकठा से जागेश्वर यादव, चलकुशा से केदार यादव, पदमा से श्याम सुंदर पांडे, शहरी क्षेत्र से चंदन कुमार एवं अर्चना सिन्हा।

इस पूरे महाधरना कार्यक्रम का नेतृत्व फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसियेशन हजारीबाग के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदु प्रसाद करेंगे।