सांसद मनीष जायसवाल द्वारा संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत क्रमवार आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे टूर्नामेंट का आगाज़ शनिवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के कुजू पब्लिक हाई स्कूल मैदान में धूमधाम से हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच राज स्पॉटिंग क्लब रंगुबेरा बनाम मरांगबुरू क्लब जोबला के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में मरांगबुरू क्लब जोबला की टीम 1-0 से विजेता बना। इस टूर्नामेंट में कुजू क्षेत्र के कुल 48 टीमों ने भाग लिया है। निर्णायक की भूमिका में विक्की वेदिया, इकबाल अंसारी, सूर्य हांसदा, संजय कुमार, उत्तम मिंज अपनी सेवा दे रहें हैं ।
टूर्नामेंट के आगाज के अवसर पर विशेषरूप से भाजपा नेता रंजीत सिन्हा, धनेश्वर प्रसाद ,राजेश्वर प्रसाद, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ खोखा सिंह ,खिरोधर प्रसाद, तोकेश सिंह नरेश महतो, सांसद खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी, तेजनाथ महतो ,रॉक मुखिया ,जयकुमार ओझा, दशरथ प्रसाद केसरी ,जनक प्रसाद,मुकेश साहू,रतन प्रसाद, राजेश प्रसाद रामदेव प्रसाद ,अशोक कुमार, निर्मल करमाली ,रवि साहू ,आशीष कुमार पंचीत महतो, सूरज महतो, डिंपल प्रजापति ,सुधान सिंह,सोनू उर्फ मुन्ना, अधीन मुंडा,
बिनोद प्रसाद, लखन प्रसाद, मनीष प्रसाद, संतोष प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।