जोबिया तालाब में 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत, ननिहाल पक्ष पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, दोस्तों की बदली बयानबाजी से गहराया शक; परिजनों ने जताई साजिश की आशंका, प्रशासन से की न्याय की मांग


हजारीबाग | रोमी अलगडीहा के जोबिया तालाब में रविवार सुबह 11 बजे एक 13 वर्षीय किशोर जीशान रजा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जिशान रजा, पिता इसराहुल अंसारी निवासी रोमी अलगडीहा के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, जिशान रजा शनिवार शाम अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नदी की ओर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की। शनिवार सुबह सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यह देखा गया कि वह चार लड़कों के साथ पबरा रोड से मंडई रोड की ओर जा रहा था।

परिजनों और मोहल्ले वालों ने जब बच्चों से पूछताछ की, तो पहले उन्होंने अलग-अलग बातें बताईं। बाद में दबाव पड़ने पर उन्होंने बताया कि वे लोग जोबिया तालाब नहाने गए थे, जहां जिशान रजा एक लड़के के कंधे पर बैठा था। संतुलन बिगड़ने पर तालाब में डूब गया।

हालांकि, मृतक के पिता इसराहुल अंसारी और दादी सकीना खातून ने इसे सामान्य हादसा मानने से इनकार करते हुए, जिशान रजा के ननिहाल पक्ष पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जिशान को जानबूझकर तालाब में डुबाया गया।

करीब 11 बजे तक ग्रामीणों और बचाव दल के सहयोग से तालाब से जीशान की लाश निकाली गई। घटना के बाद रोमी अलगडीहा में मातम पसरा हुआ है और लोगों में आक्रोश है।

परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय पेलावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रविवार देर शाम रोमी कब्रिस्तान में जिशान रजा को सुपुर्दे खाक किया गया।