संस्कार भारती द्वारा मेंहदी,रंगोली प्रतियोगिता कराया सम्पन्न, प्रतियोगिता उपरान्त बच्चों को किया गया पुरस्कृत


हजारीबाग,अन्नदा महाविद्यालय परिसर मे संस्कार भारती हजारीबाग इकाई द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्कार भारती एक अखिल भारतीय संस्था है, जो कला एवं साहित्य के क्षेत्र मे कार्य करती है। विशेषकर महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवार में भारतीय सभ्यता एवं संस्कार का पुनर्स्थापन करना है। 

आज की प्रतियोगिता मेंहदी एवं रंगोली के लिए तीन -तीन वर्गो में आयोजित हुई । प्रथम वर्ग शुन्य से ग्यारह ( 0- 11 वर्ष ) , द्वितीय वर्ग ग्यारह से पंद्रह ( 11से 15 वर्ष ) एवं तृतीय वर्ग पंद्रह वर्ष से ऊपर (15वर्ष से उपर) । दोनों प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से कूल 169 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में नगर से बाहर के भी प्रतिभागी थे।

आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व वार्ड पार्षद काजल मुखर्जी थीं । विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्नदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकाश वर्मा, विभाग प्रमुख शंकर चंद्र पाठक उपस्थित थें।

          रंगोली के निर्णायक मंडली में थे- अनिल पृथ्वी,  प्रवीण जायसवाल,एवं ताराबल  । मेंहदी के निर्णायक मंडली में थें -मंजू जैन ,सोनाली बंसल, डॉ० तान्या 

रंगोली के विजेता

0 से 11 वर्ष मे प्रथम - किट्टू कुमारी ( पिता अजय गोप ), द्वितीय - अंतरा चक्रवर्ती ( पिता अजय चक्रवर्ती ) , तृतीय - प्रत्यूष कुमार ( पिता - प्रमोद विश्वकर्मा ) , सांत्वना पुरस्कार - सनाया गुप्ता ( पिता -प्रवीन कुमार गुप्ता )

11 से 15 वर्ष मे - प्रथम नीतू कुमारी ( पिता शहदेव मिस्त्री ), द्वितीय - रीतंजना कुमारी ( पिता राजू राम) , तृतीय - मीनाक्षी कुमारी ( पिता - हरिलाल राणा ) , सांत्वना पुरस्कार - रानी कुमारी ( पिता - प्रकाश यादव )

 15 वर्ष से ऊपर - प्रथम स्नेहा कुमारी ( विनय कुमार गुप्ता ), द्वितीय - नवीन कुमार ( पिता नरेश राणा ) , तृतीय - श्वेता मेहता ( पिता - वेदनाथ प्रसाद ) , सांत्वना पुरस्कार - साक्षी कुमारी ( पिता - अमित कुमार )

मेंहदी प्रतियोगिता

0 से 11 वर्ष मे प्रथम - मुस्कान कुमार ( पिता अनिल वर्मा ), द्वितीय - आकृति राज ( पिता बिट्टू प्रजापति ) , तृतीय - रागिनी पाण्डेय ( पिता - रंजीत पाण्डेय ) , सांत्वना पुरस्कार - खुशी कुमारी ( पिता - अजय यादव )

11 से 15 वर्ष मे - प्रथम नफीसा परवीन ( पिता मो शकील ), द्वितीय - काजल वर्मा ( पिता नीरज कुमार वर्मा ) , तृतीय - जिया कुमारी ( पिता - आशीष कुमार ) , सांत्वना पुरस्कार - दिलशाद परवीन ( पिता - मो शराफत )

 15 वर्ष से ऊपर - प्रथम आकांक्षा कुमारी ( बृजेश कुमार सिंह ), द्वितीय - प्रतिमा कुमारी ( पिता राजेश कुमार ) , तृतीय - श्रेया प्रताप ( पिता - संजय कुमार ) , सांत्वना पुरस्कार - नैंसी कुमारी ( पिता - जितेंद्र कुमार सिंह )

            आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुमार केशव ने किया । मंच संचालन संजय तिवारी, धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री विनीत जैन ने किया । कार्यक्रम के संयोजक संजय कुमार थें । कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल पाण्डेय, किशोर कुमार सिंहा, किशोर कुमार गुप्ता, शोभा सिन्हा, अमित गुप्ता, दयानन्द, ओम शंकर, टिंकू कुमार , प्रो बादल , काली दास, अरूण कुमार, विकाश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा।