फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का फैसला – 1 अगस्त 2025 को हजारीबाग समाहरणालय में एक दिवसीय महाधरना, जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर रहेगा ताला


दिनांक 26/07/2025, शनिवार को हजारीबाग नगर निगम वार्ड संख्या 5, डिपूगढ़ा स्थित वार्ड विकास केंद्र में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, हजारीबाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने की।

बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य एजेंडा था – आगामी 1 अगस्त 2025 को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हजारीबाग जिला समाहरणालय में आयोजित होने वाले एक दिवसीय महाधरना को सफल बनाना।

यह निर्णय लिया गया कि 1 अगस्त को जिले की कोई भी जन वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान नहीं खुलेगी। सभी डीलर तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्य अपने-अपने प्रखंड के बैनर के साथ महाधरना में शामिल होंगे। वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विक्रेताओं से छाता लेकर आने की अपील की गई।

बैठक में महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना सिंहा, टेकोचंद महतो, शम्भुनाथ पांडे (चुरचू), सुकुल रजक, राम चरण करमाली, विजय मेहता (टाटी झरिया), झमन राम, राम प्रकाश वर्मा (दारू), धनेश्वर महतो, दिलीप पासवान (चोपारण), भोला सिंह (बरही), डोमन पांडे (पदमा), श्याम सुंदर पांडे (पदमा), बालेश्वर राम (इचाक), जागेश्वर यादव, नंद लाल तिवारी (बरकठा), सतेंद्र गुप्ता (बड़कागांव), कुवर साव, अकबर अली, अजय गुप्ता (केरेडारी), अनुपम सिंह (कटकमदाग), मो. एकराम (कटकमसाड़ी), चंदन कुमार, कुमोद खुर्शीद, सोरेन पासवान और रितु साव (शहरी क्षेत्र) सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला अध्यक्ष नंदु प्रसाद ने कहा कि यह महाधरना जन वितरण प्रणाली से जुड़े विक्रेताओं की समस्याओं, सम्मानजनक मानदेय और काम के अधिकार को लेकर है। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में डीलरों को इस महाधरना में लाएं, ताकि जिला प्रशासन पर प्रभाव पड़े और सरकार तक हमारी मांगें मजबूती से पहुंच सकें।

बैठक का समापन सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए किया गया और यह संकल्प लिया गया कि आने वाले आंदोलन में एकजुटता के साथ भाग लिया जाएगा।