आज हजारीबाग स्थित AVN कार्यालय में Trust Bitcoin की तीसरी वर्षगांठ (3rd Anniversary) बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़े 40 से अधिक सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान Trust Bitcoin के सीनियर सदस्यों ने संस्था की अब तक की यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों में Trust Bitcoin ने किस तरह निरंतर प्रगति की है और किस सोच व कार्यप्रणाली के साथ संगठन आगे बढ़ रहा है। सीनियर सदस्यों ने यह भी समझाया कि धैर्य, अनुशासन और सही जानकारी के साथ कोई भी व्यक्ति छोटे स्तर से शुरुआत कर बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।
इस खास मौके पर कृष्णा जी, जो Trust Bitcoin की अवधारणा (Concept) को लेकर आए हैं, उन्होंने सदस्यों को विशेष मार्गदर्शन दिया। अपने संबोधन में कृष्णा जी ने सफलता के मूल मंत्र साझा करते हुए बताया कि कैसे शून्य से शुरुआत कर लक्ष्य तक पहुँचा जा सकता है। उनके अनुभव और विचारों से उपस्थित सदस्यों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा और Trust Bitcoin की 3rd Anniversary की एक-दूसरे को बधाई दी। पूरे आयोजन के दौरान सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा।
