केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी रविवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेंगवरी गांव पहुंच कर मृत सिताराम साव के परिजनों से मिलकर निष्पक्ष जांच में भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन दिए! साथ हीं हरसंभव मदद की बात भी कही! इसके पूर्व विधायक रौशन लाल चौधरी हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं!ज्ञात हो कि बीते 6 दिसम्बर को बेंगवरी गांव निवासी सीताराम साव का शव हेवई गांव के दोहर स्थित कुआं से मिला था! मौत के उपरांत से परिजनों द्वारा लगातार निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है! मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह संसाद प्रतिनिधि कर्मचारी साव बद्रीनारायण सिंह आजसू नेता लीलाधन साव कंचन यादव बाल गोबिंद सोनी समेत मृतक के परिजन व अन्य लोग मौजूद थे!
