केरेडारी से रोहित से गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड सह अंचल परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन को लेकर शपथ लिया ! इस अवसर पर केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को दिलाई! इसके साथ ही विविध जागरूकता गतिविधियों के साथ अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया! शपथ ग्रहण के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया! कार्यक्रम में अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, प्रधान लिपिक उमेश दास, सचिन कुमार, हल्का कर्मचारी राजेश रजक, संजय कुमार, सहित प्रखंड सह अंचल कर्मी ने संयुक्त रूप से शपथ लेते हैं कि एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करने की बात कही!सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। कभी भी दौडकर सड़क पार नहीं करेंगे। ड्राईविंग की निर्धारित उम्र होने पर ही वाहन चलायेंगे। बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन नहीं चलायेंगे। दोपहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। दोपहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे। चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगायेंगे। गति पर नियंत्रण रख कर वाहन चलायेंगे। खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलायेंगे। नशा कर वाहन नहीं चलायेंगे। आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे। सड़क पर अन्य लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे। और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें।
