स्वास्थ्य मेला स्थानीय ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है:किशोरी राणा
आज सदर प्रखंड के सदर ब्लॉक अंतर्गत ओरिया में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का बतौर मुख्य अतिथि शामिल सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा और पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मेले का उद्घाटन किया।
यह मेला 6 से 10 जनवरी 2026 के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जहाँ लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (बीपी, शुगर, आंखें), दवाएं, आयुष्मान/आभा कार्ड बनवाने और विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं (टीबी, मलेरिया, परिवार नियोजन) की जानकारी दी गई, जिसमें एलएनजेपी नेत्र चिकित्सालय ने भी भागीदारी की और मोतियाबिंद के मरीजों की जांच कर ऑपरेशन की व्यवस्था की, जिससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा हुआ। इस बीच सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा ने बताया कि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य पहुंच रहा है।उन्होंने और भी बताया कि ओरिया में लगा यह स्वास्थ्य मेला स्थानीय समुदाय के लिए स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है। मौके पे सदर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद,डॉ मुकेश चंद्र झा, डॉ फातिमा खातून,कृति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहिया, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अधिकारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
