केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी : पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और उनके पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी द्वारा बीते 31 दिसंबर से एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और एमडीओ ऋत्विक कंपनी के विरुद्ध जा रहे धरना का जायजा लेने मांडू के पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल 4 जनवरी को धरना स्थल पहुंचे! जहां वे पगार गांव स्थित कर्बला के समीप और झुमरी टांड़ गए! दोनों स्थलों पर जाकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित लोगों से भी रूबरू हुए! इस दौरान जेपी पटेल ने कहा कि हम पूर्व मंत्री द्वारा दिए जा रहे है धरना का जायजा लिए और पब्लिक सड़क से हो रहे ट्रांसपोर्टिंग स्कूल के सामने हो रहे ब्लास्टिंग 14 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित व बेकार पड़े जल मीनार मुआवजा निति समेत स्थानीय रैयतों की जन समस्याओं से अवगत हुए हैं जिस पर हजारीबाग उपायुक्त से मिल कर उनके समक्ष तमाम बातों को रखेंगे! साथ हीं प्रबंधन के समक्ष और राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे! स्थिति के अनुसार चरण बध आंदोलन भी करेंगे! मौके पूर्व विधायक निर्मला देवी पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता रामकुमार दुबे समेत अन्य लोग मौजूद थे!
