सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने एसपी अंजनी अंजन से की अस्पताल के पुलिस पिकेट की कार्यप्रणाली दुरुस्त करने की मांग की


हजारीबाग जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसबीएमसीएच) हजारीबाग स्थित पुलिस पिकेट की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की माँग उठी है। अस्पताल में दुर्घटना या घटना में मृत व्यक्तियों के शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अक्सर अनावश्यक रूप से बाधित हो रही है, जिसका खामियाजा शोकाकुल परिजनों को घंटों इंतजार करके भुगतना पड़ रहा है।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर उनके लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने इस संबंध में हजारीबाग जिले के आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन को सोमवार को समाहरणालय स्थित उनके एसपी ऑफिस सभागार में पहुंचकर एक पत्र सौंपा है। पत्र में सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने बताया गया है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाए गए विभिन्न क्षेत्रों से घटना- दुर्घटना के शवों का पोस्टमार्टम इसलिए लंबित हो जाता है, क्योंकि पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी 'इंक्वेस्ट' (पंचनामा) बनाने से सीधे तौर पर इनकार कर देते हैं। पिकेट कर्मियों का तर्क है कि यदि घटना किसी अन्य थाना क्षेत्र की है, तो संबंधित थाने की पुलिस ही अस्पताल आकर पंचनामा तैयार करेगी। इस 'क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार' के तर्क के कारण, दूर-दराज के थाना क्षेत्रों से आए शवों के परिजनों को घंटों, कई बार पूरी रात, संबंधित थाने के अधिकारी के अस्पताल पहुँचने का इंतजार करना पड़ता है।

पत्र में सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने कहा है कि अस्पताल परिसर में पुलिस पिकेट स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य ही यह सुनिश्चित करना है कि पोस्टमार्टम जैसी पुलिस कार्यवाही शीघ्र और सुगमता से पूरी हो सके। यदि पिकेट की मौजूदगी के बावजूद परिजनों को संबंधित थानों के अधिकारियों का इंतजार करना पड़े तो परिसर में स्थापित इस सुविधा का मूल औचित्य ही समाप्त हो जाता है।

सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने एसपी अंजनी अंजन से निवेदन किया है कि यह मुद्दा जनहित और मानवीय संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एसपी अंजनी अंजन से आग्रह किया है कि वे एसबीएमसीएच पिकेट को दुरुस्त करें और जिले के किसी भी क्षेत्र से लाए गए दुर्घटनाग्रस्त शवों के पोस्टमार्टम हेतु इंक्वेस्ट बिना किसी विलंब के स्वयं बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने की कृपया करें। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में बढ़ते वाहन चोरी, स्नैचिंग और पैकेटमारी की घटना एवं यहां की अव्यस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के मुद्दे पर भी विस्तृत जानकारी देते हुए हस्तक्षेप करने और यहां स्थापित पुलिस पिकेट को दुरुस्त करने का आग्रह किया। 

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी द्वारा उठाए गए मामले को गंभीरता से लिया और मानवीय संवेदना से जुड़ा बताया। उन्होंने  सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने उनके सकारात्मक आश्वासन पर विश्वास जताया कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले जरूरतमंदों को पुलिस पिकेट पूरी तरीके से दुरुस्त होने से बड़ी राहत मिलेगी ।