केरेडारी से रोहित गोस्वामी की रिपोर्ट
केरेडारी: एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस में सोमवार को भी पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव और एनटीपीसी प्रबंधन के बीच माइंस बंद होने और चालू होने का खेल जारी रहा! सोमवार को भी पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के सहयोग से तीर धनुष के साथ माइंस को बंद करा दिए! इस दौरान पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव द्वारा किए जा रहे हड़ताल के समर्थन में टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा टांड़ हफूआ से टाना भगत अपने पारंपरिक यंत्र करताल और घंट के साथ पहुंचे और योगेन्द्र साव के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया! साथ हीं हड़ताल में शामिल होने का सहमति जताया! हड़ताल के दौरान पूर्व मंत्री ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मेरे द्वारा बीते 1 अगस्त से लक्ष्मण फायर ब्रिक्स चिमनी ईट फैक्ट्री और संरचना को तोड़े जाने के विरोध में मुआवजा कम्पनशेशन समेत अन्य लाभ के लिए चरण बध आंदोलन किया जा रहा पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है! प्रशाशन की भी रुचि हमारे हड़ताल पर नहीं है! अब हमारा मुद्दा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है! हमारे नेता राहुल गांधी संविधान के तहत कार्य करते हैं और हम भी संविधान को लेकर अपने हक अधिकार के लिए हड़ताल कर रहे हैं! इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पगार ओपी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दुखी! और विधि व्यवस्था बनाए के लिए सजग दिखाई दी! मौके पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव पूर्व विधायक निर्मला देवी वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार दुबे टाना भगत समेत अन्य समर्थक मौजूद थे!
