फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाने का मामले का भंडाफोड़


केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रकाश में आया है! इस संदर्भ में भुगतभोगी ने केरेडारी थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है! दिए गए आवेदन में भुगभोगी मो० मोख्तार पिता असगर अली ग्राम ओमे पो० ओमे थाना केरेडारी जिला हजारीबाग ने कहा है कि अपनी पुत्री आफरीन नाज का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया जिसका निबंधन संख्या जेएच सीबीसी /2025/501152 है!  जाँचोपरान्त पाया गया कि मो मोख्तार बाहर के रहने वाले हैं जो वर्तमान में ग्राम ओमे में निवास कर हे है! परन्तु इनके द्वारा दूसरे व्यक्ति के खतियान जो मौजा ओमे थाना न० 17 खाता न० 16 जीतू जोल्हा वल्द खेदु जोल्हा के नाम का खतियान के आधार पर वंशावली बनाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने का प्रयास किया गया है!  मो० मोख्तार के स्व घोषणा पत्र पर खतियानी रैयत के वंशावली का सत्यापन विकास कुमार वार्ड सदस्य वार्ड सं० 9 पंचायत केरेडारी द्वारा किया गया है!  जांच के क्रम में आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु दिया गया! आवेदन की मुल प्रति प्रज्ञा केन्द्र पगार से लाया गया! आवलोकन के पश्चात् मो० मोख्तार पिता असगर अली ग्राम ओमे पो+थाना केरेडारी जिला हजारीबाग और वार्ड सदस्य विकास कुमार वार्ड न० 9 पंचायत केरेडारी को अंचल कार्यालय द्वारा नोटिस करते हुए स्पष्टीकरण की माँग की गई! इनदोनों के द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण में उक्त कृत्य को स्वीकार किया गया है जिससे प्रतीत होता है कि मो० मोख्तार एवं विकास कुमार वार्ड सदस्य के द्वारा दुसरे के खतियान के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतू प्रयास किया गया है जो दण्डनीय अपराध है! वहीं इस तरह के मामला का उद्भेदन होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा जोरो पर है!