केरेडारी: केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय मुफ्त स्वास्थ्य शरीर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा प्रभारी नफीस अंजुम आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा केरेडारी मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया! शिविर में स्वास्थ विभाग द्वारा कुल 18 स्टॉल लगाए गए थे जिसमें पंजीकरण, आईईसी, टीवी, आयुष कार्यक्रम, नेत्र जांच, दंत चिकित्सा, पोशन, शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य के तहत सभी जानकारी संबंधी स्टॉल सहित अन्य स्टॉल भी लगाए गए .
इस दौरान 280 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई दी गई.हेल्थ चिकित्सा के लिए आशुमान कार्ड 48 और आभा कार्ड 54 बना, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी नफीस अंजुम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन अपने आप में एक महत्वपूर्ण काम है सबसे अंतिम पायदान तक लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है यह शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर 4:00 बजे तक चला ,इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी नफीस अंजुम ,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, केरेडारी मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो , अमित गुप्ता, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश सुरेश साव, डॉक्टर विनय कुमार, शिवेंद्र कुमार, रामू गोप लिपिक,अरुण कुमार अंशु दंत चिकित्सक, मनोहर कुमार दवा वितरण, विद्या कुमार, जांच, वीरेंद्र कुमार आंख चिकित्सा सहायक इत्यादि कई लोग उपस्थित थे
