नववर्ष पर जश्न से अलग हरियाली का संदेश, प्रीतम सिंह व योगा टीम ने किया पौधारोपण अभियान


हजारीबाग - जहाँ एक ओर नववर्ष के अवसर पर लोग मनोरंजन और उत्सव में जुटे नजर आए,वहीं प्रीतम सिंह और उनकी योगा टीम ने नए साल का स्वागत पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ किया। 1 जनवरी को आयोजित पौधारोपण अभियान के माध्यम से शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गई। इस अभियान के तहत 100 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें 40 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन जन-जागरूकता का प्रभावी माध्यम बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानोदय सर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और ऐसे प्रयास समाज को सही दिशा देते हैं। अभियान को सफल बनाने में विनीत, रोशन, पियूष, ऋषि, शुभम, सौरभ, लक्की, सेजल, सुर्वी, आरियन, मुकेश सहित कई अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आयोजक प्रीतम सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे कनहरी क्षेत्र में लगाए गए पौधों की रक्षा करें और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। नववर्ष पर किया गया यह प्रयास यह संदेश देता है कि सच्चा उत्सव वही है, जो समाज और प्रकृति दोनों के लिए हितकारी हो।