सफाई के दौरान बॉम्ब ब्लास्ट, दो लोगों की मौत


हजारीबाग: हजारीबाग के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरगांव हबीबी नगर स्थित खानकाह के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, खाली जमीन में उगी झाड़ियों की सफाई कराई जा रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर छिपा बॉम्ब अचानक फट गया। इस भीषण धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झाड़ी कटाई का काम चल रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ जोरदार विस्फोट हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गई, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बॉम्ब किस प्रकार का था और वह जमीन के अंदर कब और कैसे रखा गया था। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।