कटकमदाग प्रखंड में आज जल सहिया संगठन की एक अहम मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जल सहिया संगठन की अध्यक्ष सुषमा देवी ने की। प्रत्येक माह होने वाली इस बैठक के तहत आज का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। सुषमा देवी ने जल सहियाओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने गांव और घरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा महिलाओं को जागरूक कर स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। इसके साथ ही हर घर तक नल से जल पहुंचाने के कार्य को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।
बैठक के दौरान महिलाओं को जागरूक करने के तरीकों, गांव स्तर पर स्वच्छ वातावरण बनाने और सरकारी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस मौके पर कटकमदाग प्रखंड की सभी जल सहिया उपस्थित रहीं और संगठन को मजबूत बनाते हुए स्वच्छता एवं पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने का संकल्प लिया गया।
