सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने किया कंबल का वितरण


केरेडारी / बड़कागांव: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने सिकरी गांव और सिकरी गांव के टोला ऊपर मोहड़र में रविवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया! इस अवसर पर प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र बढ़ी शीतलहर और कनकनी के मद्देनजर कंबल का वितरण किया गया है! साथ हीं शीतलहर और कनकनी से बचाव को लेकर अलाव का सहारा लेने की बात कही है!ताकि ठंड से जरूरत मंद लोगों को राहत मिल सके! क्षेत्र में कई ऐसे जरूरत मंद लोग हैं जिनको इस शीतलहर में कंबल के अभाव में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है! और शीतलहर का प्रकोप झेलने को विवश है! बहुत जल्द बड़ी मात्रा में और कंबल का वितरण किया जाना है! वहीं कंबल प्राप्त करने वाले जरूरत मंद लोग प्रभारी के इस मुहिम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कंबल मिलने से बड़ी राहत मिली है! पुलिस विभाग की यह पहल सराहनीय है!