हजारीबाग: सूरज राणा हत्याकांड का खुलासा, नोएडा और बड़कागांव से 7 आरोपी गिरफ्तार


हजारीबाग। नए साल के पहले दिन शहर के इन्द्रपुरी चौक के पास हुए चर्चित सूरज राणा हत्याकांड में हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने इस मामले में शामिल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक विधि-विवादित किशोर भी शामिल है । पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए खून लगे तलवार और बेस बॉल बैट भी बरामद कर लिए हैं ।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को कोलघटी में डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था । इसी विवाद के प्रतिशोध में अपराधियों ने उसी रात करीब 10:00 बजे इन्द्रपुरी चौक के पास सूरज कुमार राणा की तलवार और डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी । इस हमले में कुलदीप सोनी नामक एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया था ।

घटना के बाद मृतक की पत्नी काजल कुमारी की शिकायत पर लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 01/26 दर्ज किया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया । SIT ने अपराधियों को पकड़ने के लिए नई दिल्ली, नोएडा (यूपी), भिलाई (मध्य प्रदेश) सहित झारखंड के चतरा, रामगढ़, रांची और बड़कागांव में सघन छापेमारी की ।

पुलिस ने सबसे पहले 10 जनवरी को नोएडा (सेक्टर 126) से तीन मुख्य आरोपियों राहुल कुमार, रौशन कुमार और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाया गया । इनकी निशानदेही पर बड़कागांव के पिपराडीह से सोनू कुमार, राहुल उर्फ लोलो, अमन कुमार उर्फ रोहन और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया । एक किशोर को कोलघटी से हिरासत में लिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है । मुख्य आरोपी राहुल कुमार यादव पर पहले से ही लोहसिंघना और कोर्रा थाना में हत्या के प्रयास (धारा 307) और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं ।