हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है । विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक लग्जरी किया सोनेट (KIA Sonet) कार में घूमकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे ।
प्रतिबिम्ब एप से मिली थी सूचना पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को 1 जनवरी 2026 को तकनीकी शाखा और 'प्रतिबिम्ब एप' के माध्यम से सूचना मिली थी कि विष्णुगढ़ के भेलवारा क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं । यह गिरोह फर्जी वेबसाइटों पर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेता था और फिर सेक्सटॉर्शन (Sextortion) व ब्लैकमेलिंग के जरिए UPI एवं अन्य डिजिटल माध्यमों से पैसे ठगता था । तकनीकी जाँच में संदिग्ध मोबाइल नंबर का लोकेशन भी विष्णुगढ़ थाना के ग्राम भेलवारा के पास पाया गया था ।देर रात 1 बजे हुई गिरफ्तारी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) विष्णुगढ़, श्री बैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णुगढ़-हजारीबाग रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी की । रात करीब 01:00 बजे हजारीबाग की ओर से आ रही एक उजले रंग की किया सोनेट (KIA Sonet) कार को रोका गया । कार में 6 लोग सवार थे, जिनकी गतिविधियां तलाशी के दौरान संदिग्ध पाई गईं । जाँच में उनके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले कई डिजिटल उपकरण बरामद हुए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।
भारी मात्रा में सामान बरामद पुलिस ने अपराधियों के पास से 1 किया सोनेट (KIA Sonet) कार, अलग-अलग कंपनियों के 12 मोबाइल फोन (जिसमें एक प्रतिबिम्ब एप में पंजीकृत मोबाइल भी शामिल है), 23 सिम कार्ड और विभिन्न बैंकों के 10 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं ।
गिरफ्तार अपराधियों की सूची गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी युवा हैं और मुख्य रूप से विष्णुगढ़ के रहने वाले हैं। इनके नाम टिंकू रवानी (30 वर्ष), इन्द्रदेव रवानी (21 वर्ष), कुन्दन कुमार (21 वर्ष), मन्नु कुमार साव (22 वर्ष) और सुरज कुमार (20 वर्ष) हैं जो सभी नावाडीह, विष्णुगढ़ के निवासी हैं । छठा आरोपी सुमित कुमार वर्मा (19 वर्ष) मूल रूप से गोमिया (बोकारो) का है, जो वर्तमान में नावाडीह में रह रहा था ।सुसंगत धाराओं में केस दर्ज इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना में कांड संख्या 01/26 दर्ज किया गया है । अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 316(2), 61(2) और आईटी एक्ट की धारा 66(C), 66(D), 67 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । छापामारी दल में एसडीपीओ बैद्यनाथ प्रसाद के अलावा थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह, पु०अ०नि० रतन मण्डल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे ।
