हजारीबाग — चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 08.01.2026 को प्राप्त सूचना के आधार पर चौपारण थाना अंतर्गत ग्राम मुरानिया एवं दुरागाढ़ा में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी फसल का विनष्टीकरण किया गया।
कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप बरामद किए गए, जिन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले व्यक्तियों के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले में अग्रतर कार्रवाई जारी है।
इस संयुक्त अभियान में श्री अजित कुमार बिमल (SDPO, बरही), श्री चंद्रशेखर (पु0नि0, बरही अंचल), सरोज सिंह चौधरी (थाना प्रभारी, चौपारण), SI सुबिन्दर राम, SI दिव्य प्रकाश, ASI बदल महतो सहित सशस्त्र बल, कुलदीप महतो (बनपाल) एवं श्रवण कुमार शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
