हजारीबाग-चतरा उत्पाद टीम की बड़ी कार्रवाई, 477 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार


हजारीबाग – उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री, निर्माण, संचय और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशन में संयुक्त हजारीबाग एवं चतरा उत्पाद टीम ने कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आराभूसाई और महुगाईं टोला में बड़ी छापेमारी की।

यह कार्रवाई बीती रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक की गई। छापेमारी के दौरान घटनास्थल से एक अभियुक्त विशेष कुमार सोनी (मटवारी निवासी) को गिरफ्तार किया गया, जिसे सुसंगत धाराओं के तहत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य 6 अभियुक्तों आशीष दांगी, सुभाष दांगी, रविंद्र यादव, परवेज अंसारी, बसारत मियां और सुन्दर मुण्डा (सभी निवासी आराभूसाई) के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

छापेमारी के दौरान मौके से करीब 53 कार्टून में लगभग 477 लीटर अवैध विदेशी शराब, 6 जर्कीन स्पिरिट में करीब 210 लीटर, 5 लीटर करामेल तथा अलग-अलग ब्रांड के लेबल, स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतल, होलोग्राम और अल्कोहल मीटर बरामद किए गए।

इसके साथ ही अवैध विदेशी शराब से लदे 2 चार पहिया वाहन — महिंद्रा बोलेरो और Fiat Linea — को भी जब्त किया गया है।

इस छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, सुमितेश कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष पाण्डेय, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह के साथ हजारीबाग एवं चतरा जिला के सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।