सड़क सुरक्षा सप्ताह 2026 को लेकर उपायुक्त ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन नेत्र जांच शिविर एवं सघन वाहन जांच अभियान


सड़क सुरक्षा सप्ताह–2026 के तहत तीसरे दिन आज शनिवार को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय भवन परिसर से एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसी क्रम आज जिले के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता एवं प्रवर्तन से जुड़ी गतिविधियां संचालित की गईं। इस क्रम में नगवां टोल प्लाजा, रसोईया धमना एवं चरही में वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविरों में सैकड़ों वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई तथा उन्हें सुरक्षित वाहन संचालन से संबंधित आवश्यक चिकित्सकीय एवं व्यवहारिक सलाह दी गई। अधिकारियों ने बताया कि बेहतर दृष्टि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसी उद्देश्य से नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए।

इसी दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैजनाथ कामती के नेतृत्व में मोटर यान निरीक्षक श्री विजय गौतम एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मौके पर ही चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें यातायात नियमों के पालन को लेकर काउंसलिंग भी की गई।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बैजनाथ कामती, मोटर यान निरीक्षक श्री विजय गौतम, मोटर यान निरीक्षक श्री बिरसू सिंह, यातायात पुलिस प्रभारी श्री अनूप कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री संतोष कुमार, सड़क सुरक्षा इंजीनियर एनालिस्ट श्री शारीक इकबाल एवं आईटी सहायक श्री अरविन्द कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने तथा निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की।