हजारीबाग ने जीता खो-खो टूर्नामेंट 2026 का खिताब, बोकारो को 20-12 से दी मात


हजारीबाग खो-खो अकादमी द्वारा आयोजित हजारीबाग खो-खो टूर्नामेंट 2026 का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को कर्जन ग्राउंड में खेला गया। भारी भीड़ और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुए इस निर्णायक मुकाबले में हजारीबाग टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए बोकारो टीम को 20-12 के अंतर से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

टॉस जीतकर बोकारो टीम ने पहले डिफेंस का विकल्प चुना, लेकिन हजारीबाग टीम ने शुरुआत से ही तेज़ रफ्तार और बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। पूरे खेल के दौरान हजारीबाग टीम ने अनुशासित और आक्रामक रणनीति दिखाई, जिसके दम पर उन्होंने लगातार बढ़त बनाए रखी और अंततः प्रथम स्थान हासिल किया। बोकारो टीम उपविजेता रही।

फाइनल के बाद कर्जन ग्राउंड में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें युवा समाजसेवी सह हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजकों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विजेता हजारीबाग टीम और उपविजेता बोकारो टीम को ट्रॉफी और पदक प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए हर्ष अजमेरा ने कहा कि खो-खो जैसे पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने हजारीबाग खो-खो अकादमी की पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने की बात कही।

फाइनल मुकाबले एवं समारोह में भैया मुरारी सिन्हा, चंदू दास, अजीत सर, मधुसूदन, आयोजनकर्ता रॉबिन कुमार, आधिकारिक राहुल कुमार, सुबोध कुमार, खुर्शीद आलम, मनजीत कुमार और फाइनल मैच की आधिकारिक प्रतिमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन से जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलती है और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।