कड़ाके की ठंड में समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने 150 जरूरतमंद परिवारों को बांटे कंबल


हजारीबाग के मटवारी निवासी और युवा समाजसेवी सोनू कुमार प्रजापति ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए उन्होंने मटवारी के वार्ड नंबर 7 स्थित गोस्वामी मोहल्ला में 150 से अधिक जरूरतमंद और गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया।
बताया गया कि सोनू प्रजापति हर साल ठंड के मौसम में असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने नए साल की शुरुआत समाजसेवा के साथ की। कंबल वितरण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस नेक कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने समाजसेवी सोनू कुमार को दिल से दुआएं दीं। लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि इस कड़ाके की ठंड में ऐसी मदद ही उनके लिए सहारा और उम्मीद बनती है। सोनू कुमार प्रजापति का यह निस्वार्थ सेवा भाव समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक बताया जा रहा है।