
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत अंतर्गत गर्री खुर्द गांव में अंचल अधिकारी केरेडारी के निर्देश पर आंचल निरीक्षक के उपस्थिति में 132/33 के०वी० ग्रिड सब स्टेशन निर्माण को लेकर ग्राम गर्री खुर्द खाता सं० 80 प्लॉट सं० 857 मधे रकवा 01 हेक्टेयर भूमि गैरमजरूआ खास किस्म जंगल भूमि के अनापत्ति के संबंध में दिनांक 05 जनवरी 2026 को पूर्वाहन 10:30 बजे ग्राम गरीखुर्द के बाजार प्रांगन में मुखिया नीतू कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता ग्राम सभा में भाग लिए। आंचल कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को लाभ एवं विकास कार्यों की जानकारी दिया गया। जिसमें सभी ग्रामीणों को सहमति देने के लिए कहा गया। इस पर ग्रामीणों द्वारा सहमति एवं हस्ताक्षर करने का इनकार कर दिया। और ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा हम जमीन नहीं देंगे। बताते चलें कि अपर समाहर्ता हजारीबाग के पत्रांक संख्या 3057 दिनांक 12 नवंबर 2025 के आलोक में प्रस्तावित 132/33 के०वी० ग्रिड सब स्टेशन निर्माण हेतु ग्राम गरीखुर्द के खाता सं० 80 प्लॉट सं० 857 मधे रकवा 01 हेक्टेयर भूमि गैरमजरूआ खास किस्म जंगल भूमि का हस्तांतरण झारखण्ड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड को किया जाना है।