बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, हजारीबाग में सामाजिक कुरीतियों एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संजय प्रसाद, नीति आयोग के श्री आदित्य कुमार, जन सेवा परिषद की सदस्यगण श्रीमती स्वीटी कुमारी एवं श्रीमती प्रमिला कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुजाता ने की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं एवं शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना तथा बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प दिलाना रहा। इस दौरान बच्चों एवं शिक्षकों को चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही वीडियो क्लिप के माध्यम से बाल विवाह के दुष्प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्राओं में विषय को लेकर गहरी समझ विकसित हुई।
यह कार्यक्रम समाज में जागरूकता फैलाने एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
