Reporter Rohit Goswami
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंडाबेर पंचायत अंतर्गत बसरिया इतिज सिरमा गांव में संचालित एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से जुड़े विस्थापित प्रभावित बेरोजगार युवाओं ने माइंस परिसर में मंगलवार को धरना दिया! धरना में विस्थापित प्रभावित क्षेत्र कंडाबेर बरियातू और बेलतू पंचायत के युवा शामिल हुए! धरना के दौरान नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन पर रोजगार की मांग पर ढुल मूल रवैया अपनाने का आरोप लगाया! इस दौरान युवाओं ने माइंस प्रबंधन को मौखिक रूप से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रोजगार की मांग पर एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक के कर्मी लगभग एक वर्ष से टाल मटोल कर रहे हैं और अन्य राज्यों के लोगों को रोजगार दे रही है! जबकि झारखंड सरकार से स्थानीय विस्थापित प्रभावित लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने की बात कही जाती है! एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित रख कर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का उल्लंघन कर रही है! इस दौरान कंडा बेर मुखिया दिनेश साव ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट प्रबंधन और एमडीओ त्रिवेणी सैनिक कंपनी प्रबंधन से विस्थापित प्रभावित युवाओं को रोजगार देने की आवाज लगातार उठाई जा रही है कंपनी प्रबंधन से आगामी 7 जनवरी तक का समय मांगा गया है उक्त निर्धारित समय पर रोजगार नहीं देने पर प्रबंधन के विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया जाएगा!मौके पर कंडाबेर बरियातू बेलतू पंचायत के दर्जनों युवा मौजूद थे!
