इचाक प्रखंड का उप विकास आयुक्त ने किया दौरा, मनरेगा व आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा।


आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद द्वारा इचाक प्रखंड का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जेएसएलपीएस से संबंधित विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं एवं चल रहे कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में इचाक प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, आवास एवं अन्य विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना पदाधिकारी श्री प्रभात रंजन, प्रशिक्षण समन्वयक (आवास) श्री विजय साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ इचाक, सभी पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कराने, पुरानी एवं लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, एटीआर समय पर अपलोड करने तथा सामग्री मद में लंबित भुगतानों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।