सिकरी ओपी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान


केरेडारी: सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने 27 दिसंबर को केरेडारी बड़कागांव मुख्य सड़क के राजा बागी चौक पर एंटी क्राइम अभियान के तहत  वाहन जांच अभियान चलाया! इस दौरान तीन दोपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने के एवज में  ऑन लाइन चालान के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रसारित किया! वाहन जांच के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट और वाहन की कागजात अपडेट रखने की बात ओपी प्रभारी ने वाहन चालकों से कही! साथ नियंत्रित गति से वाहन चलाने और नशे में वाहन नहीं चलाने को लेकर जागरूक भी किया! इस दौरान ओपी प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान समय समय पर चलता रहेगा! सभी वाहन चालक को संदेश दिया कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर मोटर यान परिचालन के नियमों का अनुपालन करें!