क्रिसमस की पूर्व संध्या हजारीबाग डेंटल कॉलेज में अनोखे अंदाज में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार


हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में क्रिसमस की पूर्व संध्या बीडीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा भव्य व अनोखे अंदाज में क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास, प्रधानाचार्य डॉ के श्री कृष्णा एवं उप प्रधानाचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने शामिल होकर केक काटकर क्रिसमस की सभी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनोखा कार्यक्रम कार्निवल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने नृत्य, कविता और कैरोल गायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सजावट बेहद आकर्षक एवं सुंदर रहा। झालरों, क्रिसमस ट्री एवं सतरंगी लाइटों का अद्भुत छठा बिखेरा। कार्यक्रम में नृत्य, कविता और कैरोल गायन से प्रतिभागियों ने सभी का मन मोह लिया एवं लोगों का जमकर तालियां भी बटौरी। 

मौके पर सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने अपने संबोधन में प्रभु यीशु का संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु पूरी दुनिया में भगवान के रूप में पूजे जाते हैं। समाज में ऊंच-नीच की खाई को कम करने में उनकी भूमिका अहम रही है। वह गरीबों एवं असहाय के बीच रहना ज्यादा पसंद करते थे। इसलिए वह हर व्यक्ति के लिए प्रिय साबित हुए। मौके पर प्रधानाचार्य डॉ के श्री कृष्णा ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन हमें याद दिलाने आया है कि वह गरीबों, दलितों, बेसहारा लोगों को सहारा देने को आया। हमें कभी दुखी नहीं होना है। हम एक-दूसरे को प्रेम, आदर और सम्मान देना है। उप प्रधानाचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने कहा कि हम सबको मिलकर इस संसार के हर जन को सुखी बनाना है। प्रभु यीशु मसीह सदा हमारे सहयोग के लिए साथ हैं।

मुख्य रूप से डेंटल काॅलेज हजारीबाग के डॉ रघु, डॉ नंदी, डॉ अली, डॉ शुभजीत एवं डॉ रोनित सहित कई लोग उपस्थित रहे।