हजारीबाग - शहर के प्रतिष्ठित संजय सिंह स्टेडियम में हजारीबाग जैन समाज के तत्वावधान में जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन लगातार तीन दिनों तक चलेगा और 29 दिसंबर को भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न होगा। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में चौदह खिलाड़ी शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग रंगों की जर्सी प्रदान की गई है,जिससे मैदान पर उत्साह और रोमांच का माहौल बना हुआ है। इस भव्य आयोजन को लेकर पूरे स्टेडियम परिसर को अलौकिक रूप से सजाया गया है। मैदान और उसके चारों ओर आकर्षक सजावट,रंगीन फ्लेक्स और झंडों के साथ सभी टीमों और खिलाड़ियों के नाम के बैनर लगाए गए हैं। प्रत्येक टीम का अलग-अलग बैनर बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे पूरा स्टेडियम किसी उत्सव स्थल की तरह नजर आ रहा है और खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस आयोजन की सफलता के लिए गठित आयोजन समिति की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। आयोजन समिति में सौरभ जैन पटौदी को चेयरमैन, तरुण जैन को प्रेसिडेंट, अनीश लोहारिया को सेक्रेटरी, सन्नी विनायक को वाइस प्रेसिडेंट और कपिल विनायक को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरी टीम ने मिलकर इस आयोजन को भव्य रूप देने में दिन-रात मेहनत की है, जिसके परिणामस्वरूप प्रतियोगिता का संचालन सुव्यवस्थित और आकर्षक ढंग से हो रहा है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर समाज के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों और गणमान्य लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए सांसद मनीष जायसवाल और कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह स्टेडियम परिसर पहुंचे। आयोजन समिति की ओर से दोनों अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उद्घाटन अवसर पर मैन ऑफ द मैच रहे नितेश छाबड़ा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिसके पश्चात समाज का ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया। लीग के प्रथम दिन अहिंसा वॉरियर्स और थ्री एबी स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसके बाद एनआर जैन लेगेसी इलेवन और प्रथम पैंथर्स आमने-सामने हुए, जबकि तीसरे मुकाबले में आरआर रॉयल्स और अंकुर वॉरियर्स के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। द्वितीय दिन आरआर रॉयल्स और प्रथम पैंथर्स के बीच मैच खेला जाएगा, वहीं अंकुर वॉरियर्स का सामना अहिंसा वॉरियर्स से होगा। इसी दिन एनआर जैन लेगेसी इलेवन और थ्री एबी स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला आयोजित किया जाएगा। लीग चरण के पश्चात शीर्ष टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसके माध्यम से जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग के प्रथम सत्र के विजेता का चयन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, वहीं समाज की बहू-बेटियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को और भव्य बना दिया। उद्घाटन मैच का आरंभ सुबह लगभग आठ बजे हुआ।
खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जैन समाज द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि एक स्वस्थ मन ही स्वस्थ तन का धारक हो सकता है और यदि युवा मैदान पर नहीं रहेंगे तो उनका फिटनेस स्तर कभी बेहतर नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना विकसित होती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि इस टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही थीं और खिलाड़ी कई दिनों से नियमित अभ्यास कर रहे थे। साथ ही श्री जायसवाल ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में समाज के अन्य वर्ग भी इस मैदान पर इस तरह के सकारात्मक और प्रेरणादायक आयोजन करेंगे, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और समाज को नई दिशा
वहीं कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि खेल आयोजन समाज में भाईचारे, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं तथा युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं। जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग खेल के साथ-साथ सामाजिक एकता, सांस्कृतिक समरसता और स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक बनकर हजारीबाग के खेल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ रहा है।
