डीडीसी ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, पीडी जनरेशन, जियो टैगिंग, पीएम जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस, जेएसएलपीएस के अंतर्गत न्यू एसएचजी गठन, क्रेडिट लिंकेज, मुद्रा लोन, लाइवस्टॉक, प्रोड्यूसर ग्रुप, डीडीयू-जीकेवाई, पीएमएफएमई सहित अन्य योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पुरानी योजनाओं एवं पीडी जनरेशन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही एफटीओ जेनरेशन की गति बढ़ाने तथा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित पुराने आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए स्वीकृत आवासों का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने को कहा।

पीएम जनमन योजना के तहत योग्य लाभुकों का सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित सेवाओं के सुचारू संचालन एवं ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्यों में प्रगति सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

उप विकास आयुक्त द्वारा जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने क्रेडिट लिंकेज एवं मुद्रा लोन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आधार सत्यापन से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन, पीडी जनरेशन एवं वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित कार्यों में सक्रियता, मैटेरियल इश्यू, लंबित योजनाओं में प्रगति तथा पंचायती राज अंतर्गत सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ), विभिन्न योजनाओं के समन्वयक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।