उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण को लेकर की बैठक


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण/मरम्मत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं शौचालयों की मरम्मत कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिले के 400 आंगनबाड़ी केंद्रों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा 180 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का किसी भी परिस्थिति में हैंडओवर नहीं लिया जाएगा। साथ ही, सरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में टैप वाटर कनेक्शन उपलब्ध कराने की बात कही गई, ताकि बच्चों एवं सेविकाओं को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की नियमित निगरानी की जाए एवं किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में उपायुक्त के अलावे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ एवं सीओ, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, पीएचईडी विभाग के अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।