आए आए सांता क्लॉज आए, खुशियां अपने साथ लाए इन्हीं भावनाओं के साथ क्रिसमस पर आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग परिसर पूरी तरह उल्लास, प्रेम और आत्मीयता के रंग में रंगा नजर आया। सेवा और देखभाल को अपना धर्म मानने वाले आरोग्यम परिवार ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ खास पल निकालकर इस पावन पर्व को सादगी और गरिमा के साथ मनाया। क्रिसमस के अवसर पर संस्थान को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। रोशनी, सजावट और मुस्कुराते चेहरों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं और प्रेम, शांति एवं भाईचारे का संदेश साझा किया गया। इस अवसर पर आरोग्यम परिवार से जुड़े सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में खुशियों का असली रंग तब और गहरा हो गया जब अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर रजत चक्रवर्ती स्वयं सांता क्लॉज के वेश में नजर आए। जैसे ही वे हो-हो-हो की मुस्कान के साथ परिसर में पहुंचे, हर चेहरे पर खुशी खिल उठी। उन्होंने बच्चों जैसी सरलता और अपनत्व के साथ सभी से मुलाकात की, तोहफे और चॉकलेट वितरित किए। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादों में संजोने में जुट गया। इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि क्रिसमस केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, करुणा और मानव सेवा का संदेश है। आरोग्यम में हम मरीजों के इलाज के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी प्राथमिकता देते हैं। इस तरह के आयोजन हमारे स्टाफ को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं और हमें एक परिवार के रूप में जोड़ते हैं। वहीं प्रशासक जय सिंह ने कहा कि सांता क्लॉज की तरह खुशियां बांटना ही क्रिसमस का असली संदेश है। हमारे डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहते हैं। ऐसे आयोजन उनके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान मैरी क्रिसमस की शुभकामनाओं, हंसी और उल्लास से वातावरण गूंजता रहा। हर चेहरे पर खुशी, हर दिल में अपनापन और हर पल में उत्सव की झलक साफ दिखाई दे रही थी। इस मौके पर निर्देशक के पिता और अस्पताल के मुख्य डायरेक्टर सुनील जैन अजमेरा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में इस तरह के आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक होते हैं। नर्स, डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारी जिस व्यस्त और जिम्मेदारीपूर्ण दिनचर्या में लगातार सेवाएं देते हैं, ऐसे कार्यक्रम उन्हें मानसिक सुकून, नई ऊर्जा और खुशी प्रदान करते हैं। यह आयोजन सभी के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा। इस सुंदर पहल के लिए आरोग्यम परिवार को हार्दिक बधाई।
