पंजाब में लेफ्टिनेंट बने शिवम कुमार, गांव में सम्मान समारोह, युवाओं को दिया प्रेरक संदेश


पंजाब में 24 वर्षीय शिवम कुमार, सुपुत्र अजीत सिंह, के लेफ्टिनेंट पद पर तैनात होने की खुशी में उनके पैतृक गांव में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा नेता गौतम कुमार ने किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिवम कुमार ने कहा कि “अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो सफलता को कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने बताया कि उन्हें पूरे भारत में चयनित 492 लेफ्टिनेंट्स के साथ देश-स्तर पर सेवा करने का अवसर मिला है। समाज से मिल रहे सम्मान पर उन्होंने आभार व्यक्त किया।

युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि शिवम ने न केवल अपने गांव बल्कि पूरे देश में अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। वे आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की अपील की।


शिवम के पिता अजीत सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने कभी बेटे पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला। “जब मैं फौज में था, तब शिवम मुझे वर्दी में देखकर प्रेरित होता था। तभी समझ गया था कि वह भी डिफेंस लाइन में जाना चाहता है। आज मेरा बेटा लेफ्टिनेंट बन गया—यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।”

वहीं, शिवम के चाचा अजय सिंह भी इस अवसर पर भावुक नजर आए।

इस सम्मान समारोह में अनिल सिंह, सुनील सिंह, बालदेव महतो, दिगेश्वर राम, सुरेंद्र कुमार, शुभम सोनी, जितेंद्र कुमार, करण कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, अरुण स्वर्णकार, रीतलाल मेहता, अनिल मेहता, सुबोध प्रसाद मेहता, गायत्री देवी, जमनी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।