युवती की मौत अत्यंत संदिग्ध प्रतीत होती है, इसलिए जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए- विक्की कुमार धान
हजारीबाग जिलें के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के चंदवा टोंगरी में सोमवार को एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सोनी हेंब्रम (पिता–मुन्ना हेंब्रम), निवासी ग्राम महुंगाई, आरा भुसाई पंचायत, थाना कटकमसांडी के रूप में की गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अपने निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान को सदर अस्पताल, हजारीबाग भेजा। उनके निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कटकमसांडी भेजने की व्यवस्था की गई। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह के निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने प्रशासन से मांग किया कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि युवती की मौत अत्यंत संदिग्ध प्रतीत होती है, इसलिए जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि मृतका के कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन एवं पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों की गंभीरता से जांच की जाए, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू का खुलासा हो सके। साथ ही उन्होंने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। जबकि परिजनों ने बताया कि सोनी हेंब्रम बोकारो में रहकर एक नर्स के साथ रहती थी। वह शनिवार की शाम अपने घर महुंगाई आई थी। रविवार को सुबह लगभग 11 बजे वह बोकारो लौटने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद सोमवार को उसका शव चंदवा टोंगरी में संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला।
मौके मौजूद कटकमसांडी के मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी पप्पू पान्डे मृतका के पिता मुन्ना हेंब्रम , मृतक के चाचा श्यामा मुंडा, संदिप मुंडा, मुनेश्वर यादव , धर्म सिंह , इत्यादि लोग उपस्थित थे।
