अटल जी की जयंती पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन व कंबल वितरण, विधायक प्रदीप प्रसाद ने जरूरतमंदों को किया सहयोग


हजारीबाग: स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के बैनर तले भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस एवं तुलसी पूजन के पावन अवसर पर हजारीबाग झील परिसर में दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहभागिता करते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और मानवीय मूल्यों का प्रतीक रहा है। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण जैसी पहल मानवता और सामाजिक दायित्व को मजबूत करती है। उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ जुड़े सेवा कार्यों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बताते हुए समिति की पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चन्द्रवंशी, हरिश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, शंकर चन्द्र पाठक, भैया अभिमन्यु, शैफाली गुप्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत चन्द्रवंशी, जदयू जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, अनिल कुमार, सरदार सतपाल सिंह, दुर्गा राम चन्द्रवंशी, राम सिंह सहित समिति अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव शैलेश चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष मेहुल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य देवेंद्र जैन, हितेश रंजन, ललन ओझा, हर्ष सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाजहित में निरंतर सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।