मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हजारीबाग पुलिस ने 9 अपराधियों को दबोचा


हजारीबाग, 24 दिसंबर 2025: हजारीबाग पुलिस ने फर्जी संस्था और मुद्रा बैंक के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह विनोबा भावे नगर अंतर्गत सिंदूर क्षेत्र से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा था। पुलिस को 23 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी, साथ ही इस संबंध में ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ पर भी शिकायत दर्ज थी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन (IPS) के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार (IPS) के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सिंदूर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर शिवनन्दन सिंह (चतरा), ननावत महेश, बानावत पवन, अखिल राठौर, कोड़ावत सचिन, सारंगी विष्णु, नाका शिवा (सभी महबूबनगर, तेलंगाना), सचिन कुमार (चौपारण, हजारीबाग) और फरियाद अंसारी (चतरा) को गिरफ्तार किया। छापेमारी में एक लाल रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा कार (JH-05CY-7477), 27 मोबाइल फोन (जिनमें 4 ‘प्रतिबिम्ब एप्प’ में पंजीकृत), 07 सिम कार्ड तथा 23 रजिस्टर व कॉपियां बरामद की गईं, जिनमें ठगी के शिकार लोगों के नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्रा थाना में कांड संख्या 230/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में सदर अंचल निरीक्षक नंदकिशोर साह, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार और तकनीकी शाखा की टीम शामिल रही।