हजारीबाग: एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर 'सेक्सटॉर्शन' करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार


हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके तहत मुफसिल थाना क्षेत्र से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक को 25 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफसिल थाना क्षेत्र के नूतननगर के पास एक गिरोह सक्रिय है, जो एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को फर्जी वेबसाइटों और विज्ञापनों के जरिए झांसा देकर यूपीआई और डिजिटल माध्यमों से पैसे ठगता है ।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ श्री अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया । जब टीम नूतननगर पहुंची, तो वहां चार युवक मोबाइल पर संदिग्ध गतिविधियां करते पाए गए और पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन छापेमारी दल ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विवेक कुमार (22 वर्ष), बादल मंडल (20 वर्ष), दीपक मंडल (24 वर्ष) और शेखर कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है; ये सभी मूल रूप से बरकट्ठा थाना क्षेत्र के मासीपीढी के रहने वाले हैं और वर्तमान में नूतननगर में रह रहे थे ।

तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से ठगी में प्रयुक्त 12 मोबाइल फोन (जिनमें से एक 'प्रतिबिम्ब ऐप' में पंजीकृत है), 16 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 12 डेबिट कार्ड और 5 पैन कार्ड बरामद किए हैं । इस संबंध में पुलिस ने मुफसिल थाना में कांड संख्या 207/25 दर्ज किया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 317, 318, 319, 338, 340, 61(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66(C)/67/67(A) के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, थाना प्रभारी रौशन बर्णवाल, एसआई जितेन्द्र भगत, एसआई सिद्यनाथ कुमार और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे ।