नव वर्ष पर जीवनदान: रितेश खंडेलवाल ने 17वीं बार किया रक्तदान, युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत


हजारीबाग - नव वर्ष का स्वागत अगर किसी जरूरतमंद को जीवनदान देकर किया जाए, तो इससे बड़ा उत्सव कोई नहीं हो सकता। जब अधिकांश लोग नए साल के जश्न में मशगूल थे, उसी समय शहर के युवा समाजसेवी एवं हजारीबाग यूथ विंग के सचिव रितेश खंडेलवाल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 17वीं बार रक्तदान कर मानवता की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। रितेश खंडेलवाल ने नव वर्ष के अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में रक्तदान किया। उनके इस कदम से न केवल एक जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सका, बल्कि युवाओं के बीच सेवा और संवेदनशीलता का मजबूत संदेश भी गया। इस अवसर पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि रितेश जैसे युवा समाज की वास्तविक ताकत हैं। नव वर्ष पर रक्तदान कर उन्होंने यह सिद्ध किया है कि समाज सेवा ही सच्चा उत्सव है। वहीं रक्तदान के बाद रितेश खंडेलवाल ने कहा कि नव वर्ष का स्वागत यदि किसी जरूरतमंद की मदद से हो, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। रक्तदान समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि यह किसी के लिए जीवन का सबसे बड़ा उपहार बन सकता है।

जब लोग पिकनिक, पार्टियों और होटलों में नए साल का जश्न मना रहे थे, उसी समय रितेश खंडेलवाल ने अपने कार्य से यह संदेश दिया कि खुशी केवल खुद तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में भी है। उनके इस 17वें रक्तदान ने समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है और युवाओं को सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। रितेश खंडेलवाल के इस मानवीय कार्य की समाज में सराहना हो रही है। नव वर्ष पर उनका यह अनोखा कदम यह साबित करता है कि सच्चा जश्न वही है, जिसमें मानवता और संवेदना शामिल हो। मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, संस्था के मार्गदर्शक जयप्रकाश खंडेलवाल,संजय कुमार, बजरंग अग्रवाल,चंदन सिंह, नीरज सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।