अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित


हजारीबाग विधायक सेवा कार्यालय परिसर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्म-जयंती के पावन अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन और मानवीय संवेदनाओं को समर्पित रहा। उनका दूरदर्शी नेतृत्व, विचारों की दृढ़ता, राजनीतिक शुचिता और वाणी की मर्यादा भारतीय लोकतंत्र के लिए सदैव मार्गदर्शक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, संवेदनशील कवि और सर्वसमावेशी विचारधारा के प्रतीक थे।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचार, उनकी नीतियाँ और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा स्थापित सुशासन, संवाद और सहमति की राजनीति वर्तमान समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गई है। उन्होंने कहा कि अटल जी के आदर्शों को आत्मसात कर जनसेवा, राष्ट्रनिर्माण और लोकतंत्र को सशक्त करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर में उपस्थित भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।