बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी


बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज 27 नवंबर को समाहरणालय परिसर, हजारीबाग से ‘‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान जागरूकता रथ’’ को उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अभियान से जुड़ी विभिन्न जानकारियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु रथ को जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कराने की योजना बनाई गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने समाहरणालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी से ही इस सामाजिक बुराई का उन्मूलन संभव है।

जिले में 100 दिनों का गहन अभियान जारी, अभियान के तहत आज जिले के सभी विद्यालयों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, जिला एवं प्रखंड कार्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर पर एवं विभिन्न महिला समूहों के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन का लक्ष्य हजारीबाग को बाल विवाह मुक्त जिला बनाना है, जिसके लिए आगामी 100 दिनों तक विशेष जागरूकता एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है। इसके लिए दो वर्ष की सजा एवं एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। इसमें केवल माता-पिता ही नहीं बल्कि विवाह कराने वाले पंडित/मौलवी, आयोजन में शामिल व्यक्ति, नाई, रसोईया, बैंड तथा टेंट संचालक भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि किसी भी बाल विवाह की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

कार्यक्रम में कई अधिकारी एवं कर्मचारी रहे उपस्थित, इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री संजय प्रसाद, सामान्य शाखा प्रभारी श्रीमती सना उस्मानी, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के जिला परियोजना सहयोगी श्री आदित्य कुमार, लिपिक श्री अभिषेक कुमार सिंह, श्री सतीश कुमार रजक, श्री विजय कुमार, श्री नागेन्द्र शर्मा, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री उमेश कुमार तथा जन सेवा परिषद की प्रतिनिधि सुश्री स्वीटी कुमारी, सुश्री प्रमिला कुमारी, श्री विकास कुमार सहित समाहरणालय के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन ने बाल विवाह रोकथाम के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है और जागरूकता रथ के माध्यम से समाज में व्यापक जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया है।