फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण


हजारीबाग : हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के कंड़सार बिरहोर टांडा में जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेंबर द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत लगातार चलाए जा रहे इस अभियान में नन्हे-नन्हे बच्चों को मोजे,ऊनी टोपी, जैकेट चप्पल भी प्रदान की गई, जिससे ठंड से बचाव में उन्हें राहत मिल सके। कार्यक्रम का संचालन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल की देखरेख में किया गया। उनके नेतृत्व में चेंबर से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ग्रामीणों के बीच स्नेहपूर्वक सामग्री का वितरण किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चेंबर की इस पहल की सराहना की और इसे ठंड के मौसम में बड़ी राहत बताया। चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि चेंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों तक सहायता पहुंचाना भी है। ठंड में कंबल वितरण का यह कार्यक्रम उसी मानवीय कर्तव्य का हिस्सा है और आगे भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे। चेंबर के सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से इस अभियान को और मजबूती दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक राहत पहुंच सके। चेंबर का यह प्रयास ठंड के कठिन मौसम में बिरहोर टांडा के लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर पहुंचा और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर गया। इस मौके पर अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार,सचिव राकेश ठाकुर,सहसचिव तारीख अहमद राजा,संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहें।